सुफल मे वन्य जीव सप्ताह १ अक्टूबर २०१६ से ७ अक्टूबर २०१६

वन्य जीव सप्ताह २०१६

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन्य जीवो की सुरक्षा के लिए जन सामान्य मे जागृति लाने के लिए, भारतीय वन्य जीव बोर्ड द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियो का आयोजन कर वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है ।

सुफल एन.जी.ओ. द्वारा इसी तारतम्य मे वन्यजीवो के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चो को 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन वन विहार यात्रा पर ले जाया गया । जहा वो बर्ड वाचिंग, सर्प प्रदर्शिनी व सर्प और वल्चर जागरूकता अभियान का हिस्सा बने ।

इसके साथ-साथ सुफल एन.जी.ओ. द्वारा बच्चो को जैव विविधता तथा इसके महत्व के बारे मे बताया गया तथा मानव जीवन के सुरक्षित अस्तित्व के लिए वन्यजीवो का महत्व समझाया गया और कार्यक्रम के अंत मे बच्चो को वन्य प्राणियो के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई ।

Events Photographs